जालंधर (जसकीरत राजा)
आप जालंधर के नार्थ के हल्का इंचार्ज दिनेश ढल्ल ने मनदीप मनी खेड़ा से बात करते हुए कहा कि जैसे शशि नगर में बुढ़ापा पेंशन और विधवा पेंशन का कैंप लगाया गया था। उसी तरह हर वार्ड में मैडिकल और पेंशन योजना कैंप लगाया जाएगा। तथा उन्हों ने ये भी कहा कि वार्ड नंबर 63 से संभावित उम्मीदवार मनदीप मनी खेड़ा ने जो अपने वार्ड की समस्याओं को हल करने की जो जिम्मेवारी को उठाया है हम हर कदम पर उन के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े है।ओर पत्रकारों द्वारा जब वार्ड के लोगो से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि जो काम पिछले 10 सालों से नही हुए थे उन कामों को मनदीप मनी खेड़ा जी ने दिनेश ढल्ल की अगवाई में हर उस काम को पूरा करवाया। ओर वार्ड वासियों का यह कहना है हम मनी खेड़ा को दिल से अपना उम्मीदवार मान चुके हैं और उन्हों ने ये भी कहा कि हमरी दिनेश ढल्ल ओर पार्टी हाईकमान से यह अपील है आने वाले चुनावों में वार्ड नंबर 63 से मनदीप मनी खेड़ा को ही हमारे उमीदवार के रूप में टिकट मिलना चाहिए।ताकि हमारे वार्ड एक अच्छा ओर साफ छवि वाला नेता मिल सकें।