जोधपुर में बड़ा हादसा

जोधपुर से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल जोधपुर के शेरगढ़ में भुंगरा गांव में बीते दिन एक शादी समारोह में एक बाद एक छह सिलेंडर में धमाका हो गया। इस हादसे में 60 के करीब लोग बुरी तरह से झुलस गए जबकि पांच लोगों के मौत होने की जानकारी सामने आई है। हादसे में झुलसने वालो में दुल्हे का पिता भी शामिल हैं, और कई महिलाओं और मासूम बच्चों के भी घायल होने की खबर है।

जानकारी के अनुसार समारोह के दौरान खाना बन रहा था और जब आग लगी तब खाना बनाने वाले गैस चालू छोड़ कर ही भाग गए। भट्टियों की पाइप तक झुलस गईं, जिससे और गैस लीकेज होती रहीं और यह बड़ा हादसा घटित हो गया।