(जसकीरत राजा) थाना न:6 की पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए एडीसीपी अदित्य और एसीपी रणधीर कुमार ने बताया कि 27 नवंबर को संदीप बस्सी पुत्र जुगल किशोर वासी गार्डन कालोनी ने थाना न:6 में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी स्विफट गाडी नंबर पीबी 08 डीडी 1246 घर के बाहर से चोरी हो गई है। जिस पर कारवाई करते हुए कमिश्ररेट पुलिस ने इस वारादत को अजाम देने वाले गिरोह के सदस्य करन को चुराई गई गाड़ी सहित काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपी करन ने बताया कि उसका गिरोह कई जिलों में गाड़ियां चोरी कर फिरोजपुर में गाड़ियों को डिस्मैटल कर बेच देता है। पकड़े गए आरोपी पहचान करनवीर सिह पुत्र सुरजीत सिंह वासी पिंड पीर मोहम्मद, जिला फिरोजपुर के रूप में हुई है। इस गिरोह के तीन और सदस्यों को भी पुलिस ने इस मामले में नामजद कर लिया है। फरार आरोपियों की पहचान पूरन सिंह पुत्र सुरजीत सिंह वासी, विक्रमजीत सिंह, नमिंदर सिंह दोनो पुत्र बलकार सिंह वासी गांव रख़ड़ी खुशहाल जिला फिरोजपुर के तौर पर बताई जा रही है।