कमिश्नरेट पुलिस थाना बारादरी ने चोरी और छीना झपटी वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह को किया बेनकाब कई वाहनऔर मोबाइल फोन बरामद

जालंधर: (जसकीरत राजा/लवजीत) जालंधर कमिश्नरेट पुलिस थाना बारादरी की पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को बेनकाब करते हुए गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से चोरी किए गे एक्टिवा और मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं थाना प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर हरदेव सिंह ने कृष्णा फैक्ट्री के निकट नाकाबंदी की हुई थी बीएसएफ चौक की तरफ से मोटरसाइकिल पर आ रहे दो युवकों को शक पड़ने पर रोका इसी दौरान वह घबरा गए उनका मोटरसाइकिल बिना नंबरी का था पूछताछ के दौरान उन्होंने अपनी पहचान गोलू पुत्र राजेश कुमार दूसरे ने अपना नाम मनीष कुमार उर्फ मोनू पुत्र गोपाल दुग्गल दोनों निवासी गुरु नानक पुरा ईस्ट के तौर पर बताइए पूछताछ में पता चला कि यह मोटरसाइकिल चोरी किया हुआ है मामला दर्ज करके इनसे पूछताछ की गई तो इन्होंने अपने तीसरे साथी शिवम उर्फ शिवम निवासी टावर वाली गली गुरु नानक पुरा के बारे में बताया कि उन्होंने इसके साथ मिलकर दो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पल्सर मोटरसाइकिल एक एक्टिवा सरव multicomplex के निकट से एक मोटरसाइकिल टीवीएस पठानकोट चौक के निकट से चोरी किया है इन वारदातों के इलावा 3 दर्जन के करीब राहगीरों से मोबाइल छीना झपटी की वारदातों को भी अंजाम दिया है सभी आरोपियों ने बस स्टैंड लडोवली रोड रेलवे रोड गुरु नानक पुरा रोड रामा मंडी के निकट सीना जब्ती की वारदातों को अंजाम दिया इनके कब्जे से तीन मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा और 30 के करीब मोबाइल फोन बरामद किए गए आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा पूछताछ में और भी वारदातें सामने आ सकती है

CRIME NEWS

4 thoughts on “कमिश्नरेट पुलिस थाना बारादरी ने चोरी और छीना झपटी वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह को किया बेनकाब कई वाहनऔर मोबाइल फोन बरामद

  1. Looking forward to reading more. great article. Really looking forward to reading more books. cool. I really enjoy reading a thought provoking article. Also, thanks for allowing me to comment!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *