जालंधर: – (कुणाल तेज़ी / परमजीत पम्मा / जसकीरत राजा) सांसद संतोख सिंह चौधरी के घर के बाहर आज संत रविदास समाज से जुड़े लोगों की तरफ से धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करते हुए बैरिगैट्स लगा दिए। गुस्साए लोगों ने पुलिस द्वारा लगाए बैरिगैट्स को तोड़कर संतोख सिंह चौधरी के आवास स्थान के बाहर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने कैप्टेन अमरिंदर सिंह के खिलाफ भी नारेबाजी की।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि आदमपुर एयरपोर्ट का नाम गुरु रविदास जी के नाम पर रखा जाएं। उन्होंने संत रविदास जी के नाम पर एयरपोर्ट को जल्द से जल्द रखने की मांग की है। फिलहाल इस मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस की तरफ से स्थिति को काबू में करने की कोशिशें जारी है।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://www.binance.com/en/register?ref=53551167