जालंधर में बीते दिनों खत्म की गई कोरोना पाबंदियों के बाद लोगों को राहत तो मिली है। लेकिन इसी बीच ढील के दौरान लापरवाही न हो उसे लेकर डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस दिनकर गुप्ता के आदेशों पर कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से सख्त कदम उठाए गए है

जालंधर: (विवेक/गुरप्रित/अजे) जालंधर में बीते दिनों खत्म की गई कोरोना पाबंदियों के बाद लोगों को राहत तो मिली है। लेकिन इसी बीच ढील के दौरान लापरवाही न हो उसे लेकर डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस दिनकर गुप्ता के आदेशों पर कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से सख्त कदम उठाए गए है। मिली जानकारी के अनुसार जालंधर में होटलों, रेस्तरां और बार में कोविड प्रोटोकॉल को सख़्ती से लागू करने के लिए विशेष जांच अभियान की शुरुआत की गई है।
इससे सम्बन्धित जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि होटलों, रेस्तरां और बार में कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन को रोकने के लिए पुलिस और सिविल प्रशासन की 10 संयुक्त टीमें बनाईं गई। उन्होंने बताया कि इन टीमों के साथ जांच दौरान 5 जी.ओ. रैंक के आधिकारियों को लगाया गया था। पिछले दो दिनों के दौरान इन संयुक्त टीमों की तरफ से 29 होटलों जिसमें रैडीसन, रमाडा, माया, बैस्ट वेस्टर्न, सरोवर पोरटीको, मैकडौनलड, बैस्ट प्राईज़, के.एफ.सी. और साथ दो आईलैटस कोचिंग सैंटरों की जांच की गई। इतना ही नहीं उन्होंने होटलों, रेस्तरां और बार के प्रबंधकों से अपील की कि जल्द से जल्द अपने स्टाफ़ को कोविड वैक्सीन लगाने के अलावा आने वाले लोगों (ग्राहकों) को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए भी प्रेरित करें। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पंजाब में धीरे-धीरे अब कोरोना वायरस के कम मामले सामने आ रहे है जिसको देखते हुए सरकार ने लोगों को राहत दी है। जालंधर में भी आज रविवार को 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि किसी भी व्यक्ति की कोरोना के चलते मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जालंधर में अलग-अलग लैबोरेट्रीज से कुल 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई। इनमें 12 लोग जिले से तथा अन्य 3 लोग दूसरे जिलों से संबंधित हैं।

3 thoughts on “जालंधर में बीते दिनों खत्म की गई कोरोना पाबंदियों के बाद लोगों को राहत तो मिली है। लेकिन इसी बीच ढील के दौरान लापरवाही न हो उसे लेकर डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस दिनकर गुप्ता के आदेशों पर कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से सख्त कदम उठाए गए है

  1. I may need your help. I tried many ways but couldn’t solve it, but after reading your article, I think you have a way to help me. I’m looking forward for your reply. Thanks.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *