पूर्व डी.जी.पी पंजाब इजहार आलम साहब इंतकाल कर गए*

(अकबर अली)
तदफीन 7 जुलाई को सरहिंद शरीफ में होगी*
पंजाब के पूर्व डी.जी.पी (आई.पी.एस) ऑफिसर इजहार आलम (73) साहब अब इस दुनिया में नहीं रहे! हार्ट अटैक होने की वजह से उन्होंने आखिरी सांस चंडीगढ़ में ली!
उन्होंने पंजाब में आतंकवाद को खत्म करने में अहम रोल अदा किया था।
इजहार आलम साहब के बेटे से मिली जानकारी के मुताबिक उनकी तदफीन 7 जुलाई 2021 को सरहिंद शरीफ में की जाएगी। इजहार आलम साहब बिहार के रहने वाले थे। उन्होंने शुरुआती तालीम बिहार के एक मदरसे से की। हम सभी दुआ करते हैं कि अल्लाह उन्हें जन्नतुल फिरदोस में आला मक़ाम अता फरमाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *