जालंधर के बीएसएफ चौंक के पास उस समय हादसा हो गया जब नजदीक स्थित पेट्रोल पंप में अचानक ही कम्प्रेशन फट गया

जालंधर (परमजीत पममा/रोहित): जालंधर के बीएसएफ चौंक के पास उस समय हादसा हो गया जब नजदीक स्थित पेट्रोल पंप में अचानक ही कम्प्रेशन फट गया। कम्प्रेशर के फटने के तेज धमाका हुआ जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना बारादरी के अधीन पड़ते कंट्री इन होटल के साथ इंडियन आयल में हवा के भरने वाला कम्प्रेशर फटने से 2 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि राहत की बात ये है कि इस दौरान कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है हादसे के दौरान वहां खड़ी गाड़ी को काफी नुक्सान हुआ है। पेट्रोल पंप पर उस समय कई लोग मौजूद थे जो धमाका सुनने के बाद सहम गए। इस धमाके में दो कारों को नुक़सान हुआ है। कार का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से खराब हो गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है।

2 thoughts on “जालंधर के बीएसएफ चौंक के पास उस समय हादसा हो गया जब नजदीक स्थित पेट्रोल पंप में अचानक ही कम्प्रेशन फट गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *