थाना मकसूदा की पुलिस ने 24 पेटी अवैध शराब सहित दो नौजवान को पकड़ने में सफलता हासिल की

जालंधर (विवेक/गुरप्रीत/अजे): थाना मकसूदा की पुलिस ने 24 पेटी अवैध शराब सहित दो नौजवान को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते थाना मसूदा के एसएचओ अमरजीत सिंह बल ने बताया कि एएसआई सतपाल अपने साथियों सहित विराना अड्डा के पास गश्त कर रहे थे इतने में एक्साइज पार्टी ने उन्हें सूचना दी कि दो व्यक्ति अवैध शराब लेकर आ रहे हैं। उसी वक्त जालंधर कुंज के पास पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। नाकाबंदी दौरान पुलिस ने लिफ्ट कार में से 10 पेटी फर्स्ट चॉइस, 10 पेटी पंजाब किंग, 4 पेटी नैना प्रीमियम चंडीगढ़ ब्रांड अवैध शराब पकड़ी है पकड़े गए आरोपियों की पहचान गगनदीप उत्तर नरेश कुमार शारदा निवासी राजा गार्डन कथा बलजिंदर सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र राम सुंदर निवासी संगत सिंह नगर जालंधर के रूप में हुई है।

4 thoughts on “थाना मकसूदा की पुलिस ने 24 पेटी अवैध शराब सहित दो नौजवान को पकड़ने में सफलता हासिल की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *