जालंधर ( परमजीत पममा/कूनाल/लवजीत)-कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से पूर्व पार्षद सुखमीत डिप्टी के कत्ल केस में पूछताछ के लिए जेल में बंद अपराधियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा। एक वीडियो संदेश के द्वारा डिप्टी कमिश्नर पुलिस जालंधर गुरमीत सिंह ने कहा कि पुलिस की तरफ से अलग -अलग पहलुओं पर काम किया जा रहा है और अब जेल में बंद अपराधियों जिन पर शक है कि उनकी जेल में मृतक के साथ दुश्मनी थी को लाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इनकी पहचान कर ली गई है और पुलिस की तरफ से उनको कपूरथला जेल में से एक दिन के लिए लाया जाएगा। इसी तरह उन्होंने बताया कि हैपी संधू केस में अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों का गुरदासपुर भेजा गया है। डिप्टी कमिश्नर पुलिस ने बताया कि चार आरोपी हरमनजीत, मोहित शिव नगर, दविन्दर सिंह और एक और श्री हरगोबिन्दपुर जो कि मौके पर मौजूद थे ,को केस में दर्ज किया गया है और टीमों की तरफ से जल्दी ही उनको पकड़ लिया जायेगा। उन्होनें कहा कि जल्द ही आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जायेगा क्योंकि ज़िला टीमों की तरफ से बड़े स्तर पर छापेमारी की जा रही है।