जालंधर: – (कुणाल तेज़ी / परमजीत पम्मा / जसकीरत राजा) सिविल अस्पताल में बीते दिन पूर्व पार्षद सुखमीत सिंह डिप्टी के शरीर में से 5 गोलियां निकलीं। 3 डाक्टरों के बोर्ड ने डिप्टी की लाश का पोस्टमार्टम किया। हालांकि उसको लगीं गोली मिल नहीं रही थीं, जिस कारण डिप्टी के शरीर की सी. टी. स्कैन और एक्सरे भी करवाए गए। अस्पताल के सूत्रों से पता लगा कि डिप्टी के सिर में से एक गोली, कूल्हे में से 2, टांग और छाती में से 1-1गोली निकली है। हालांकि उसके शरीर में से लगभग 2-3गोलियां आर -पार हो चुकी थीं।