जालंधर: – (कुणाल तेज़ी / परमजीत पम्मा / जसकीरत राजा) मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के पंजाब आने से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब मामलों के सह-इंचार्ज व दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा ने बड़ा बयान दिया है। राघव चड्ढा ने कहा कि कुछ देर तक अरविंद केजरीवाल पंजाब पहुंच रहे हैं, जिनके दौरे पर विपक्ष ने नज़र रखी हुई है। मीडिया से बातचीत करते हुए राघव ने बड़ी संख्या में तैनात पंजाब पुलिस को गुजारिश करते कहा कि वह स्थानीय स्थिति का ख़ास ध्यान रखने के साथ चौकसी भी बरतें।
आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज पंजाब दौरे पर है। केजरीवाल ने अपने पंजाब दौरे को ध्यान में रखकर पंजाबी में ट्वीट किया-‘पंजाब बदलाव चाहता है। आम आदमी पार्टी ही एकमात्र उम्मीद है। आपसे अमृतसर में मिलता हूं।’