जालंधर (परमजीत पममा/कूनाल तेजी/लवजीत) : आज पर्यावरण प्रेमी रवि शर्मा के प्रयास से घर घर तुलसी बांटने का शुभारंभ जैमल नगर सिथत शिव मंदिर से शुरू किया गया जिसमें 100 के करीब तुलसी के पौधे मंदिर में बाटे गए मंदिर के पंडित संचालक संदीप शर्मा ने तुलसी बाटने के अभियान का उनके मंदिर से शुरू करने के अभियान का स्वागत व धन्यवाद भी किया उनहोने कहा कम लोगों में होता है ऐसे शुभ कार्य करने का सौभाग्य मिलता है उनहोने संगत को तुलसी माता की रोज सेवा करने के लिए भी उत्साहित किया । इस अवसर पर समाज सेवक सुमित कालिया , सुनिल शर्मा , सीमा शर्मा , मीनाक्षी शर्मा , सरिता , कविता , हितु प्रतिभा , कनुप्रिया , एव मोहल्ल निवासी उपस्थित थे ।