चंडीगढ़ , (बलजिंदर कूमार/भगवान दास) : आखिरकार अकाली दल और बसपा के गठबंधन का आज ऐलान हो ही गया । चंडीगढ़ में संयुक्त प्रेस वार्ता दौरान सुखबीर सिंह बादल ने इसकी घोषणा की है । सुखबीर ने ऐलान किया है कि अकाली दल 97 और बसपा 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी । बसपा को दोआबा से 8 , माझे से 5 और मालवा से 7 सीटें दी जाएंगी । इनमें करतारपुर , जालंधर वेस्ट , जालंधर नार्थ , फगवाड़ा , होशियारपुर शहरी , टांडा , दसूहा , चमकौर साहिब , बस्सी पठाना , लुधियाना नार्थ , सजानपुर , बोहां , पठानकोट , आनंदपुर साहिब , मोहाली , अमृतसर नार्थ , अमृतसर केंद्रीय , पायल , नवांशहर और माहिलंकलां शामिल है । बता दें कि केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर शुरू हुए किसान आंदोलन के चलते सितंबर 2020 में शिअद ने भाजपा से किनारा कर लिया था । इसके बाद शिअद दूसरे दल से राजनीतिक गठबंधन पर विचार कर रहा था । पंजाब में दलितों का करीब 34 फीसदी वोट बैंक है और शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल चुनाव जीतने के बाद दलित समुदाय से डिप्टी सीएम बनाने का एलान कर चुके हैं । पिछले कुछ दिनों से शिअद और बसपा के नेताओं के बीच गठबंधन को लेकर बैठकों का दौर चल रहा था । दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर पेच फंसा था । शिअद , बसपा को 117 में से 18 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कर रहा था , जबकि बसपा 37 से 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग कर रही थी ।