नई दिल्ली।(विवेक/गुरप्रीत) इस समय पेट्रोल-डीजल के दाम जमकर वृद्धि हो रही है. सिर्फ जून माह के 12 दिन की बात की जाए तो इतने में ही पेट्रोल करीब 2 रुपये महंगा हो गया. इस बढ़ोत्तरी के बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल 105 रुपये के आसपास पहुंच गया है। आज दिल्ली में पेट्रोल के रेट में 27 पैसे प्रति लीटर वहीं डीजल की कीमत में 23 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।
देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। जून के 12 दिनों में ही सिर्फ पेट्रोल 1.63 रुपये महंगा हुआ। वहीं, डीजल की बात की जाए तो इतने में ही 1.60 पैसे तक बढ़ोत्तरी हुई है।
जानिए आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट (Petrol-Diesel Price Today)
दिल्ली – 96.12 रुपये प्रति लीटर वहीं डीजल 86.98 रुपये प्रति लीटर है
मुंबई – 102.30 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता – 96.06 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.83 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई – 97.43 रुपये प्रति लीटर, डीजल 91.64 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु – 99.33 रुपये प्रति लीटर, डीजल 92.21 रुपये प्रति लीटर
नोएडा – 93.46 रुपये प्रति लीटर, डीजल 87.46 रुपये प्रति लीटर
ये भी पढ़ें: PF खाताधरकों के लिए खुशखबरी! आने वाला है ब्याज का पैसा, घर बैठे इन 4 तरीकों से चेक करें बैलेंस
इन शहरों 100 के पार
जयपुर – 102.73 रुपये प्रति लीटर, डीजल 95.92 रुपये प्रति लीटर
भोपाल – 104.29 रुपये प्रति लीटर, डीजल 95.60 रुपये प्रति लीटर
श्रीगंगा नगर – 107.22 रुपये प्रति लीटर, डीजल 100.05 रुपये प्रति लीटर
रीवा – 106.51 रुपये प्रति लीटर, डीजल 97.65 रुपये प्रति लीटर
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Thank you very much for sharing, I learned a lot from your article. Very cool. Thanks.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.