जालंधर (परमजीत पममा /जसकीरत राजा/भगवान दास)। थाना 6 की पुलिस ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सुरजीत सिंह गिल ने बताया कि मार्च महीने की 10 तारीख को नैंसी पुत्री कुलविंदर सिंह वासी लाजपत नगर मिल्कबार चौक के नजदीक सेंट जोसेफ स्कूल से गुजर रही थी तो बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गए थे। जिसकी शिकायत पीड़ित लड़की ने थाना परिसर में करवाई जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अंकित सरोया पुत्र गुरदेव सिंह वासी न्यू जवाहर नगर को जीने हुए मोबाइल मारका सैमसंग एस 10 सहित काबू कर लिया है। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी ने नशे की पूर्ति के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था।आरोपी के दूसरे साथी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!