जालंधर(बलजिंदर कूमार/भगवान दास)
गत दिनों जालंधर से किडनैप हुए 7 वर्ष बच्चे को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से बरामद कर लिया है। मोबाइल लोकेशन के जरिए ट्रेस होने के बाद किडनैपर टीचर को बच्चे समेत बनारस की GRP की मदद से पकड़ा गया है ।दोनों को जालंधर लाने के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई हैl 7 वर्षीयअगवा हुए बच्चे के पिता सरफराज अहमद ने शिकायत दी थी कि उसका बेटा अंबू हुरैरा पड़ोसी इरफान खान के पास उर्दू व अरबी सीखता था। 3 जून को रोज की तरह वह पढ़ने के लिए गया था। लेकिन उस शाम 6 बजे तक वो वापस घर नहीं लौटा। उसने काफी तलाश की लेकिन बेटा नहीं मिला। फिर उसे पता चला कि उसके बेटे को उसका टीचर ही बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने इस मामले को भापते है किडनैपिंग का केस दर्ज कर लिया। जालंधर पुलिस ने तुरंत GRP बनारस से संपर्क किया और आरोपी इरफान खान को अरेस्ट कर अंबू को कस्टडी में ले लिया । पुलिस आरोपी और बच्चे को लेने के लिए जालंधर से रवाना हो चुकी है जल्द ही दोनों को जालंधर लाया जाएगा और अगली कार्यवाही की जाएगी l
I may need your help. I tried many ways but couldn’t solve it, but after reading your article, I think you have a way to help me. I’m looking forward for your reply. Thanks.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?