पटियाला: – (कुणाल तेज़ी / परमजीत पम्मा / जसकीरत राजा) केंद्रीय जेल पटियाला का मुलाजिम जेल के अंदर नशा स्पलाई करता पकड़ लिया गया। जेल प्रशासन ने उसे तुरंत गिरफ़्तार करके थाना त्रिपड़ी पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ़्तार मुलाजिम का नाम जतिन्दर कुमार है और वह बतौर वीडियो कांफ्रेंस ऑपरेटर का काम करता था। उसकी गिरफ़्तारी के बाद 50 ग्राम अफ़ीम, 35 ग्राम सुलफ़ा और 8 पैक्ट ज़र्दे के बरामद किए गए।
यह बाहर से नशा लेकर महंगे रेटों पर जेल अंदर स्पलाई करता था और मोटे पैसा कमाता था। इसकी पुष्टि करते जेल सुपरीडैंट शिवराज सिंह नन्दगढ़ ने बताया कि इस संबंधित सूचना डी. जी. पी. जेल को भेज दी गई थी। विभाग ने जतिन्दर कुमार को तत्काल तौर पर निरस्त भी कर दिया है। जतिन्दर कुमार पिछले 8 साल से जेल में तैनात था और अंदर नशा स्पलाई करने का कारोबार करता था।
थाना त्रिपड़ी के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर हैरी बोपाराए ने बताया कि जतिन्दर कुमार ख़िलाफ़ केस दर्ज कर लिया गया है। बुधवार को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल कर लिया जाएगा और उससे आगे पूछताछ की जाएगी।
Your enticle helped me a lot, is there any more related content? Thanks! https://accounts.binance.com/en/register?ref=P9L9FQKY
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.