जालन्धर (विवेक/गुरप्रीत/लवजीत ): थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने छीना झपटी की वारदातों को अंजाम देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए ए.डीसीपी अश्वनी कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने छीना झपटी की वारदात को अंजाम देने वाले संदीप उर्फ पिंका को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।पकड़े गए आरोपी के खिलाफ महेेश कुमार पुत्र ओम प्रकाश ने ब्यान दर्ज करवाया था कि मोटरसाइकिल पी बी -08 डी बी 4179 स्पलैंड पर सवार 3 झपटमारों ने उसका फोन झपट लिया था। संदीप को गिरफ्तार कर लिया है और उसके साथी राजबीर पुत्र नाजीर, सुलखण पुत्र जगीर दोनों निवासी वरियाणा पिंड फरार है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।