rhrp news-  जालंधर के पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार शहर में नशा/शराब बेचने वालों को गिरफ्तार।

जालंधर (विवेक/गरप्रीत/परमजीत पममा/जसकीरत राजा) : जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देशानुसार शहर में नशा/शराब बेचने वालों को गिरफ्तार करने के लिए चलाये गए विशेष अभियान के तहत ADCP सिटी -2 अश्वनी कुमार व ACP (वैस्ट) पलविंदर सिंह की निगरानी में में थाना बस्ती बावा खेल के मुख्य अधिकारी सब-इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह सेखों के नेतृत्व में ASI अजयपाल सिंह को पुलिस पार्टी सहित आज उस समय बड़ी सफलता प्राप्त हुई है जब उनके द्वारा गंदा नाला लैदर काम्प्लेक्स , बस्ती पीर दाद से एक व्यक्ति को मास्टर मोमेंट व्हिस्की ब्रांड की 3 पेटियों सहित काबू किया गया। आरोपी की पहचान नरिंदर कुमार उर्फ़ बाबा पुत्र हिंदपाल निवासी गली नंबर 12 मकान नंबर 135/12 न्यू राजन नगर बस्ती पीर दाद जालंधर के रूप में हुई है। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पार्टी द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

2 thoughts on “rhrp news-  जालंधर के पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार शहर में नशा/शराब बेचने वालों को गिरफ्तार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *