जालंधर, 13 मई (जसकीरत राजा,परमजीत पम्मा)| पूर्व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविंदरपाल सिंह रिंकू सेठी ने कहा है कि गैंगस्टर राजा धारीवाल 3 मई की रात करीब आठ बजे शराब के नशे में मेरे उपर हमला किया था। जिसकी शिकायत उन्होने जालंधर हाइट्स पुलिस चोकी मे कराई थी। कोई भी कार्रवाई ना होने के कारण उन्होने एक और लिखित शिकायत पुलिस कमिशनर को दर्ज की, लेकिन आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। सेठी ने कहा कि वह 3 मई की शाम 7.30 बजे अपने दो अन्य साथियों के साथ जालंधर हाइट्स में अपने फलैट के पास सैर कर रहे थे।। गैंगस्टर ने उसे रोका और उसे गाली देना शुरू कर दिया ओर अपनी कार मे से डंडा निकाल कर मेरे उपर हमला कर दिया । रिंकू ने कहा कि जब उसने विरोध किया, तो उसने उसे धमकी दी और भाग गया। पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। गैंगस्टर में भी उस पर जानलेवा हमला कर सकता है।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://www.binance.com/el/register?ref=V2H9AFPY
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://www.binance.com/tr/register?ref=RQUR4BEO