जालंधर: – (कुणाल तेज़ी / परमजीत पम्मा / जसकीरत राजा) पुलिस प्रशासन जालंधर ट्रैफ़िक समस्या को ठीक करने की बात करता है।लेकिन अब तक ऐसा कुछ ना हो सका। मामला आज दुपहर अड्डा टांडा का है यहाँ देर तक ट्रैफ़िक रुका रहा और पुलिस का कोई भी ऑफ़िसर मोके पे मोज़ुद नहीं था जिस कारण लोक देर तक ट्रैफ़िक जाम में फँसे रहे क़रीब 1 घण्टे बाद पुलिस के 2 मुलाजिम मोके पर आए और ट्रैफ़िक जाम को हटाया