जालंधर: – (परमजीत पम्मा / कुणाल तेज़ी / जसकीरत राजा) शहर में आए दिन पुलिस परशासन सख़्ती कर रहा है,वही दूसरी तरफ़ पुलिस मुलाजिम ही नियमो की धजिया उड़ा रहे है जो बिना किसी डर के ट्रैफ़िक नियमो से खेल रहे है। एक तरफ़ पुलिस लोगों को हेलमेट न लेने पर मोटा चालान काटती तो बही पुलिस अधिकारी बिना हेलमेट के कही पर भी आ जा सकते है,और कोई ऐसे पुलिस मुलज़िमों का कोई चालान नहीं करता।