चंडीगढ़ (विवेक/परमजीत पममा ): देश में कोरोना महामारी के बढ़ते केसों को लेकर सभी राज्य की सरकारें सख्त हो गई है। पंजाब में हालांकि वैक्सीनेशन का काम चल रहा है। लेकिन वैक्सीन न होने पर कई लोगों को वापस लौटना पढ़ रहा है। आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह कोरोना रिव्यू मीटिंग कर रहे हैं व उन के साथ पंजाब के हैल्थ मनिस्टर बलबीर सिंह सिद्दू ने कहा कि पंजाब में जिस तरह से केस बढ़ रहे है उसके हिसाब से पंजाब में एक सप्ताह से 10 दिन तक का लाकडाऊन लगाया जाना चाहिए। उन्होनें कहा कि वह की मीटिंग में मुख्यमंत्री से सिफारश करेंगे। उन्होनें कहा कि पंजाब के अस्पतालों में उपचार के लिए दूसरे राज्यों के काफी मरीज आ रहे है। उन्होंने कहा कि लाकडाऊन अतिंम विकल्प है।