जालंधर: – (परमजीत पम्मा / कुणाल तेज़ी / जसकीरत राजा) पंजाब रेवेन्यू एसोसिएशन की तरफ से अपनी मांगों को लेकर 3 मई से 7 मई तक कोरोना संबंधी ड्यूटी के अलावा बाकी कोई काम न करने का फ़ैसला किया है। मिली जानकारी के मुताबिक इस हड़ताल के चलते जिले के सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में प्रॉपर्टी संबंधी रजिस्ट्रीयों व अन्य दस्तावेजों का काम पूरी तरह से ठप किया गया है। इतना ही नहीं डी.सी ऑफिस के क्लैरिकल स्टाफ ने भी हड़ताल को समर्थन देते हुए कामकाज बंद कर दिया है।
एसोसिएशन की तरफ से साफ़ किया गया है कि डी.सी. दफ़्तर, ऐस.डी.ऐम. दफ़्तर और तहसील और सब तहसील दफ़्तरों के दफ़्तरी कामगार 3 मई से 7 मई तक पूर्ण रूप से बंद रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर उनकी मांगे फिर भी न मानी गई तो यह हड़ताल आगे भी जारी रहेगी।