जालंधर नकोदर रोड पर लांबड़ा के पास पड़ते Wonderland थीम पार्क के मालिक कुलवंत सिंह के खिलाफ थाना लांबड़ा में कोरोना नियमों के उल्लंघन करने का केस दर्ज किया

 

जालंधर , (गूरपरीत /परमजीत पममा/लवजीत ) : जालंधर – नकोदर रोड पर लांबड़ा के पास पड़ते Wonderland थीम पार्क के मालिक कुलवंत सिंह के खिलाफ थाना लांबड़ा में कोरोना नियमों के उल्लंघन करने का केस दर्ज किया गया है । केस में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है । जानकारी के मुताबिक थाना लांबcड़ा की पुलिस को सूचना मिली थी कि पाबंदी के बावजूद वंडरलैंड खुला है और लोग अंदर स्वीमिंग पूल में नहा रहे हैं । पुलिस पार्टी ने वहां रेड की और मौके पर लोग नहाते पाए गए । पुलिस ने वंडरलैंड के मालिक के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कारवाई शुरू कर दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!