पटियाला: – (परमजीत पम्मा / कुणाल तेज़ी / जसकीरत राजा) पटियाला की केंद्रीय जेल में एक बार फिर से लापरवाही का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पटियाला की केंद्रीय जेल में सख्त सुरक्षा होने के बावजूद 3 आरोपी फरार हो गए है।
मामला सामने आते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।नाईट कर्फ्यू के दौरान पुख्ता इंतजाम के बावजूद कैदियों का ऐसे भाग जाना जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े करता है। आपको बता दें कि फरार होने वाले कैदियों में से एक यू.के. से डिपोर्ट आरोपी भी शामिल है। फिलहाल पुलिस की तरफ से मामले की जांच शुरू कर दी गई है।