जालंधर ( परविन्द्र कौर/हरीश शर्मा ) : मिस्टर,मिस एण्ड मिसेज जालंधर 2021 माडलिंग कांटैस्ट की तैयारियां ज़ोरों पर चल रही हैं । शो को-आर्डिनेटर मिस कोमल तिवारी ने बताया कि मिस्टर, मिस एण्ड मिसेज जालंधर 2021 माडलिंग कांटैस्ट में स्लैक्ट हुए प्रतिभागियों का ग्रूमिन्ग व पोर्टफ़ोलियो शूट करवाया गया । ज्योती कोहली द्वारा प्रतिभागियों को रैम्प-वाक सिखाया गया । मिस कोमल तिवारी व द्लजीत कौर ने प्रतिभागियों का मेकअप व हेयर स्टाईलिंग कर सुन्दरता प्रदान की । फोटोशूत फैशन फोटोग्राफर रैमी द्वारा किया गया ।
शो के प्रबंधक व टी-मोशन पिक्चर्स के एमडी मिस्टर तनमय पुष्कर ने बताया कि कोविड का समय चल रहा है, जिसके मद्देनज़र हालात को ध्यान में रखते हुए आने वाले दिनों में सरकार द्वारा जारी होने वाली नईं गाईडलाईंज के अनुसार जल्द ही शो की तारीख तय की जाएगी तथा प्रतिभागियों को इसकी सूचना दे दी जाएगी ।