बटाला: – (बलजिंदर कुमार / कुणाल तेज़ी / जसकीरत राजा) एक नवविवाहिता की तरफ से आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मृतक लड़की का केवल 2 महीने पहले ही विवाह हुआ था और ससुराल परिवार ने शादी के कुछ दिन बाद ही लड़की को वापिस मायके भेज दिया और इसी के चलते गत रात लड़की ने अपने मायके घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस की तरफ से मौके पर पहुंच कर जांच की जा रही है।
अलीवाल रोड में रहने वाली गगनदीप कौर का 2 महीने पहले विवाह हुआ था और वह करीब 10 दिन ही अपने ससुराल घर रही जबकि कुछ अनबन होने के चलते तब से वह अपने मायके ही रह रही थी। इसी परेशानी के चलते उसने गत देर रात घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि घर में मां-बेटी ही रह रही थीं जबकि घटना के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। उधर पुलिस जांच अधिकारी हरपाल सिंह ने बताया कि मृतक की लाश को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बटाला में भेजा जाएगा और मामले की तफतीश की जा रही है।