(विवेक/गोरव)
जय हिंद जय भारत आज दिन रविवार को विकास जोशी जी चेयरमैन पंजाब की अध्यक्षता में एक मीटिंग रखी गई जिसकी सारी रूपरेखा विकास जी और उनकी टीम ने तैयार की जिसमें आजाद हिंद सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज भारतीय जी ने शिरकत की अनिल भारतीय जी राष्ट्रीय सेक्रेटरी जिला प्रधान डोगरा जी वाइस प्रधान श्रीकांत मेहरा जी और सारी टीम की मौजूदगी में कुछ जिम्मेदारियां दी गई जिसमें सुनील चोपड़ा जी को पंजाब मैं एडवाइजर लिया गया है रोहित तिवारी जी को डिस्ट्रिक्ट में चेयरमैन लिया गया है जगरूप जी को जिला सेक्रेटरी लिया गया है और विकास जोशी जी ने युवाओं को संदेश दिया है कि वह आजाद हिंद सेना के साथ जुड़े और देश हित के कार्य के लिए आगे आएं