जालंधर: – (परमजीत पम्मा / कुणाल तेज़ी / जसकीरत राजा) जालंधर के डी.ऐ.वी फ्लाईओवर के नजदीक एक बड़ा हादसा होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर और एक्टिवा सवार के बीच भयंकर टक्कर हो गई। इस हादसे में एक की मौत होने की पुष्टि हुई है, वहीं एक को गंभीर चोटें आई है।
ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में ट्रक चला रहा था, जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।