चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 3 व्यक्तियों को चोरीशुदा समान सहित काबू किया ग

जालंधर(गौरव/विवैक):- थाना बस्ती बावा खेल के प्रभारी गगनदीप सिंह शेखों ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर एडीसीपी-2 अश्विनी कुमार एसीपी वेस्ट पलविंदर सिंह के दिशा निर्देशानुसार चोरी व स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वालों के खिलाफ चलाए गए विशेष मुहिम के दौरान उस समय बड़ी सफलता हासिल मिली, जब चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 3 व्यक्तियों को चोरीशुदा समान सहित काबू किया गया। उन्होंने बताया पकड़े गए आरोपियों से 47200/- की नगदी, एक सोने की अंगूठी एक चांदी की अंगूठी एक मोबाइल फोन एक एयर पोर्ड एक लैपटॉप बरामद किया गया। उन्होंने बताया आरोपियों की पहचान सुरेंद्र कुमार पुत्र जय राम निवासी नकोदर, अजय कुमार पुत्र बिंदर निवासी होशियारपुर, विक्रम कुमार उर्फ विक्की पुत्र महिन्दराम निवासी जिला मुज़्ज़फरपुर के रूप में हुई है। थाना प्रभारी गगनदीप सिंह ने जानकारी देते हुए कहा सुखविंदर कुमार उर्फ काका जो कि घर में ही किराने की दुकान चलाता है। गत दिन उस की दुकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर नगदी व गहने चोरी किये थे। उन्होंने कहा यह सभी आरोपी जीवन कुमार निवासी पंज पीर कॉलोनी नजदीक लेदर कंपलेक्स के किराएदार थे। पुलिस ने इस मामले में मकान मालिक जीवन कुमार पर भी किरायेदारों के बारे में पुलिस को सूचित ना करने पर मामला दर्ज किया है पुलिस ने मकान मालिक जीवन कुमार के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *