अमृतसर( जसकीरत राजा, परमजीत पम्मा )पंजाब के अमृतसर में कोरोना टैस्ट के लिए आरोपियों को अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों तस्करों को थाना लोपोके की पुलिस अस्पताल लेकर आई मौका मिलते ही आरोपी साहिब सिंह और रणजीत सिंह चकमा देकर फरार हो गए। गौरतलब है कि अमृतसर देहात की पुलिस ने शनिवार रात को नाकाबंदी के दौरान गांव चौगांवा में साहिब सिंह और रणजीत सिंह को गिरफ्तार किया था। बता दें की आरोपियों के कब्जे से 12 ग्राम हैरोइन मिली थी।