जालंधर ( परमजीत पममा/कूनाल तेजी/लवजीत ) : थाना भार्गव कैंप के एसएचओ भगवंत भुल्लर पर कुछ युवकों द्वारा हमला हुआ है। इस हमले में घायल थाना प्रभारी ने बताया कि बीती रात नाइट डोमीनेशन चल रहा था। इसी बीच रात करीब 2 बजे चैकिंग के दौरान भार्गव कैंप के माता रानी चौक के नजदीक कुछ युवकों ने उन पर हमला बोल दिया।घायल भुल्लर ने बताया कि युवकों से सिर्फ इतना ही पूछा गया था कि नाईट कर्फ्यु के दौरान वह बाहर क्या कर रहे हैं, इतने में ही युवकों ने उन पर हमला कर दिया। युवकों ने उनके मुंह पर घूंसे मारे। उनके साथी कांस्टेबल ने बचाव करने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट की गई। ए.सी.पी. हरविन्द्र भल्ला का कहना है कि एक युवक को हिरासत में लेकर अन्य युवकों की तलाश की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार एक युवक खुद को नेवी आफिसर बता रहा था जिसकी तलाश जारी है।