नई दिल्ली , (परमजीत पममा/कूनाल तेजी/लवजीत /जसकीरत राजा ) : देश में जानलेवा कोरोना वायरस ने अबतक के सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं . राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है . दिल्ली देश के उन पांच राज्यों में शामिल है , जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं . अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए बड़ा फैसला लिया है . दिल्ली में आज से 30 अप्रैल तक नाइट कप ! लागू रहेगा . नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा . कोरोना मामलों में बढ़ोतरी वाले दूसरे राज्यों जैसे मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में पहले ही रात का कप ! लगाया जा चुका है . बता दें कि दिल्ली में पिछले तीन हफ्तों से कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है . दो मार्च को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है , हालांकि पहले की तुलना में इस बार संक्रमण दर कम है , लिहाजा किसी भी तरह लॉकडाउन करने की जरूरत नहीं है .