बंगा,(परमिनदर)
स्थानीय मुकंद पुर रोड पर गश्त के दौरान सिटी पुलिस ने दो युवकों को नशीली दवाओं के सहित गिरफ्तार किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार सिटी पुलिस के अधिकारी मुकंदपुर रोड पर गश्त कर रहे थे के दौरान दो युवक एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नंबर pb32 8054 पर आ रहे थे जो कि पुलिस को देख कर घबरा गए उनमें से पीछे बैठे युवक ने अपने हाथ में पकड़ा एक प्लास्टिक का लिफाफा सड़क के किनारे फेंक दिया पुलिस की पूछताछ में जब लिफाफे की जांच की गई तो उसमें से 8 नशीले इंजेक्शन पाए गए पुलिस ने युवकों को हिरासत में ले लिया है युवकों की पहचान राकेश कुमार पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव पूनिया व कमलदीप सिंह पुत्र बलविंदर सिंह गांव पूनिया के रूप में हुई है पुलिस ने एन डी पी एस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है