जालंधर (परमजीत पममा/कूनाल तेजी/जसकीरत राजा) : रामा मंडी चौक में उपस्थित सीआईए स्टाफ एक जालंधर के मुलाजिमों को सूचना मिली की एक स्विफ्ट डिजायर कार पीबी 01 बी 8476 भूर मंडी ( नजदीक विजय मीट शॉप ) की पाकिंग में मंदिर के सामने खुली हुई अवस्था में खड़ी है । जिसमें काफी ज्यादा मात्रा में अवैध शराब भरी हुई है । जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ के मुलाजिमों द्वारा मौके पर पहुंचकर कार की तलाशी ली गई जिसमें से 36 पेटियां शराब चंडीगढ़ की बरामद हुई । कार में मिले दस्तावेजों के आधार पर कार चालक / मालिक पर थाना कैंट में एक्साइज एक्ट 420 आईपीसी के अंतर्गत मामला दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है ।