जालंधर (परमजीत पममा/कूनाल तेजी/जसकीरत राजा) उपकार नगर में चोरों ने हाथ साफ करते हुए घर के ताले तोड़ एलईडी, 8 हजार की नगदी,एक गैस सिलेंडर व गहने चुरा लिया इसका पता तब चला जब सुबह घर में काम करने वाली महिला पहुंची तो घर के ताले टूटे थे उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और मकान मालिक को दी सूचना मिलते ही थाना रामामंडी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी जानकारी देते हुए लता शर्मा पत्नी गणेश शर्मा निवासी उपकार नगर ने बताया कि वह किसी काम के लिए जम्मू गई है और उसकी बेटी भी रविवार को दुबई में गई है और घर में सिर्फ काम करने वाली महिला आकर सफाई करती थी जब आज उसने आकर देखा तो घर के ताले टूटे थे और सारा सामान गायब था थाना रामामंडी के एसआई अजमेर सिंह व एएसआई जसविंदर सिंह मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर जांच शुरू कर दी