डा.जसविंदर सिंह ने अपने पिता स्वर्गीय डॉ. काबल सिंह जी की पुण्य स्मृति में बांटा जरूरतमंदों को राशन

नवांशहर, 21 मार्च (परमिंदर)

स्थानीय रेलवे रोड पर स्थित जैन उपासरा में प्रत्येक माह किए जा रहे समाज सेवा के कार्य को आगे बढ़ातेhb हुए श्री वर्धमान जैन सेवा संघ द्वारा जरूरतमंदों को राशन वितरित किया गया। जैन सेवा संघ के महासचिव रतन कुमार जैन ने बताया कि आज का राशन वितरण श्री वर्धमान जैन सेवा संघ के मार्गदर्शक श्री के. के. जैन जी की प्रेरणा से स्वर्गीय डॉ. काबल सिंह जी की पुण्य स्मृति में माता सुरिंदर कौर, राजा अस्पताल के संचालक डॉ. जसविंदर सिंह, डॉ. नीलम सैनी, डॉ. अमरिंदर सिंह एवं डॉ. लक्षिता सैनी ने जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया । डॉ. जसविंदर सिंह एवं डॉ. अमरिंदर सिंह ने अपने संदेश में कहा कि समाज में किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति के काम आना सबसे बड़ा महान परोपकारी कार्य है। हर किसी दीन दुखी की सेवा करने के लिए हमेशा हमें तैयार रहना चाहिए। श्री वर्धमान जैन सेवा संघ की ओर से जरूरतमंदों की की जा रही सेवा की सराहना की व सभी को इस पुण्य के कार्य में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। श्री वर्धमान जैन सेवा संघ के प्रधान मुनीष जैन व महासचिव रतन कुमार जैन ने बताया कि आज 96 वें राशन वितरण समारोह के दौरान 20 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया इस मौके पर श्री वर्धमान जैन सेवा संघ के पदाधिकारियों में प्रधान मुनीष जैन, महासचिव रतन कुमार जैन, मार्गदर्शक सुरेंद्र जैन,केके जैन, आादि मौजूद रहे।

–नवांशहर के जैन स्थानक में राशन वितरण समागम दौरान नवकार महामंत्र पढ़ते हुए।

–श्री वर्धमान जैन सेवा संघ के सदस्य जरूरतमंदों को राशन वितरित करते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *