जालंधर ( लवजीत /कूनाल तेजी) महानगर जालंधर से बड़ी खबर है । डी.सी. घनश्याम थौरी ने xजालंधर के ग्रीन पार्क एरिया में स्थित अतुल्य लैब ( Atulaya Lab ) के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं । लैब संचालक पर आरोप है कि कोविड 19 के टेस्ट को लेकर ओवर चार्ज किए । डी.सी. घनश्याम थोरी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने शिकायत में बताया था कि अतुल्या लैब में आर.टी. पी.सी.आर. टैस्ट के लिए 1500 रूपए चार्ज किए थे । जबकि सरकार द्वारा इस टेस्ट के लिए 900 रूपए निर्धारित किए हुए हैं । शिकायतकर्ता द्वारा इस संबंधी वीडियो रिकार्डिंग भी दी गई । ये भी बताया गया कि इस ओवरचार्ज के लिए लैब द्वारा कोई रिसीद भी नहीं दी गई । शिकायत मिलने पर अधिकारियों की टीम द्वारा जांच की गई । जांच में आरोप सही पाए जाने के पश्चात आज डी.सी. जालंधर ने पुलिस कमिश्नर को आदेश दिए हैं कि अतुल्या लैब के खिलाफ केस दर्ज किया जाए । डी.सी. घनश्याम थोरी ने जनता से अपील की है कि सरकार द्वारा कोविड टेस्ट के लिए रेट निर्धारित किए हुए है । कोई भी लेब या अस्पताल द्वारा कोविड टेस्ट या ईलाज के ज्यादा रूपए चार्ज करता है तो प्रशासन को शिकायत दी जाए ।